रिलायंस जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी 4G यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। कंपनी ने प्रीपेड यूजर्स के लिए 399 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें उन्हें 84 दिनों तक 84 जीबी डेटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यह रिलायंस जियो के 399 रुपये के प्लान जैसा ही है।
एयरटेल के वेबसाइट के मुताबिक यह ऑफर केवल 4G फोन और 4G सिम वाले यूजर्स के लिए ही है। इसके अलावा कंपनी 244 रुपये में 70 दिनों तक प्रतिदिन 1 जीबी डेटा दे रही है। इसके तहत एयरटेल नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग कर सकते हैं।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने सस्ते ऑफर्स के जरिए टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर छेड़ दिया है। इन सस्ते ऑफर्स की वजह से टेलिकॉम कंपनियों का रेवेन्यू और प्रॉफिट भी प्रभावित हुआ है।