Home राज्य छेड़छाड़ः पीड़ित युवती ने FB पर लिखी आपबीती

छेड़छाड़ः पीड़ित युवती ने FB पर लिखी आपबीती

0
SHARE

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त पर आईएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ के मामले को लेकर शनिवार को तेजी से घटनाक्रम बदले जिससे मामले को रफा-दफा करने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस हाईप्रोफाइल मामले में जहां चंडीगढ़ पुलिस ने किसी भी दबाव से इनकार किया है वहीं, इस मामले में दिनभर तेजी से बदली धाराओं ने सवाल खड़े कर दिए। पुलिस ने शाम होते-होते अपनी तफ्तीश के आधार पर आरोपियों पर नई धाराएं जोड़ दीं। वहीं हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हर भारतीय की तरह वह भी कानून का सम्मान करते हैं। उन्हें इस बात का विश्वास है कि कानून द्वारा निष्पक्ष तरीके से पूरे मामले की जांच की जाएगी।

डीएसपी ईस्ट सतीश कुमार ने की इस मामले में बताया कि आरोपी विकास बराला और आशीष के खिलाफ नई धाराएं लगाई गई हैं। पीड़िता के बयान पर दोनों के खिलाफ धारा 341 जोड़ी गई है। पीड़िता ने अपने 164 के बयान में स्पष्ठ तौर पर किडनैपिंग की बात नही की है, इसलिए धारा 365 और 511 लगाई है। फिलहाल 365 और 511 धारा नहीं लगाई जा रही हैं और इसके लिए कानूनी राय ली जाएगी। उल्लेखनीय है पहले 354 डी और मोटर वीकल एक्ट-185 लगाई थी

पीड़िता हरियाणा के सीनियर आईएएस की बेटी है। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि आरोपी सेक्टर-7 से ही उसका पीछा कर रहे थे और बीच रास्ते में कई बार अपनी गाड़ी को उसके आगे करके उसकी खिड़की पर भी हाथ मारे। शनिवार सुबह पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पीड़ित लड़की के बयान दर्ज करवाए तो पुलिस ने पहले से दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 341 को भी जोड़ दिया गया। इसी बीच पुलिस ने दोनों आरोपियों को जमानत पर रिहा भी कर दिया। पुलिस का दावा है कि उसके ऊपर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है बल्कि पीड़िता के बयान में किडनैपिंग का जिक्र नहीं होने पर 365 ,511 हटाई है।

फेसबुक पर लिखा, ‘मैं तकरीबन किडनैप हो चुकी थी’
इस मामले को लेकर पीड़ित युवती ने फेसबुक पर पोस्ट डाली और घटना के बारे में विस्तार से बताया और पोस्ट वायरल हो गई। युवती ने लिखा है कि ‘मैं तकरीबन किडनैप हो चुकी थी। मैं अपने सेक्टर-8 मार्केट से अपने घर की ओर करीब रात 12.15 बजे कार ड्राइव कर जा रही थी। जब मैं रोड क्रॉस करने के बाद सेक्टर-7 के पेट्रोल पंप के पास पहुंची उस समय मैं फोन पर अपने फ्रेंड से बात भी कर रही थी। वहां एक मिनट के बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरी कार का दूसरी कार पीछा कर रही है। यह सफेद रंग की एसयूवी थी और मैंने नोटिस किया कि यह कार मेरी कार के साथ-साथ मुझे चेज कर रही थी।’

युवती ने आगे लिखा, ‘यह कहना ठीक होगा कि संकट की घड़ी में कॉल करने पर एक मिनट में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मुझे संकट से बाहर निकाला। इस हादसे से सिस्टम पर मेरा दोबारा विश्वास कायम हुआ है। थैंक्स चंडीगढ़ पुलिस।’ छेड़छाड़ से पीड़ित लड़की के आईएएस पिता ने भी फेसबुक पर जहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी साझा की वहीं, चंडीगढ पुलिस की दाद दी। पीड़ित युवती ने महिलाओं को भी अपनी सुरक्षा को लेकर नसीहत दी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसको खूब शेयर भी किया जा रहा है।

एलएलबी का स्टूडेंट है विकास बराला
डीएसपी ईस्ट सतीश कुमार के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर हरकत में आ गई थी और आरोपियों को हाउसिंग बोर्ड के लाइट पॉइंट के पास घेर कर पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ धारा 354 डी और 185 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत्त पाए गए। आरोपियों का मेडिकल करवाया गया और थाने लाया गया। इस दौरान पीड़िता के बयान भी लिए गए।

विकास बराला कुरुक्षेत्र में एलएलबी का स्टूडेंट है और उसका साथी एलएलबी पास कर चुका है। छानबीन में जुटी पुलिस के मुताबिक, विकास और आशीष ने सेक्टर-9 में शराब पी थी और सेक्टर-7 के पेट्रोल पंप के पास कार चला रही एक लड़की का पीछा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here