Home Uncategorized दिल्ली विधानसभा में सरकार ने बनाए मीडिया के लिए कड़े नियम

दिल्ली विधानसभा में सरकार ने बनाए मीडिया के लिए कड़े नियम

0
SHARE

मंगलवार से शुरु हुए दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र के लिए दिल्ली सरकार ने मीडिया के लिए कड़े नियम बनाए हैं. दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र 8 अगस्त से शुरु होकर 11 अगस्त तक चलेगा. नए नियमों के तहत विधानसभा सत्र के दौरान अब मीडियाकर्मी विधानसभा की इमारत में बने गैलरियों में विधायकों और मंत्रियों से बात नहीं कर सकेंगे.

अभी तक सदन से बाहर निकलने पर मीडियाकर्मी विधायकों और मंत्रियों से बात कर लेते थे. लेकिन नए नियम के बाद विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन तस्वीर काफी अलग दिखी. आमतौर पर मीडियाकर्मियों से भरी रहने वाली गैलरियां मंगलवार को खाली पड़ी थी और केवल सुरक्षाकर्मी ही वहां मौजूद रहे.

हालांकि नियमों में इस बात की छूट दी गई है कि मीडियाकर्मी चाहें तो गैलरी में ना जाकर विधानसभा परिसर के लॉन में विधायकों या मंत्रियों से बात कर सकते हैं. इसके अलावा गैर मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को भी संस्थान की ओर से जारी लेटरहेड पर एडिटर के दस्तखत के बाद विशेष पास दिए गए जिसे दिखाकर ही वो विधानसभा परिसर के अंदर दाखिल हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here