Home राज्य मप्र बच्चों के चेहरे पर सील लगाने के मामले में महिला जेल प्रहरी...

बच्चों के चेहरे पर सील लगाने के मामले में महिला जेल प्रहरी निलंबित

0
SHARE

सेंट्रल जेल भोपाल में रक्षाबंधन के दिन बंदियों से मुलाकात के लिए आए दो बच्चों के चेहरे पर सील लगाए जाने की घटना में महिला प्रहरी रोशनी राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। जेल मुख्यालय द्वारा कराई गई जांच में प्रहरी को प्राथमिक रूप से दोषी पाया गया है।

महिला प्रहरी ने मुलाकात करने पहुंची दूसरी महिला व बच्चियों के हाथ पर सील लगाई थी। नवदुनिया द्वारा 8 अगस्त को प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया गया था। इसके बाद सामाजिक संगठनों और मानवाधिकार आयोग, बाल आयोग सहित देश भी में इस अमानवीय कृत्य की आलोचना की गई थी। आयोग ने जुल मुख्यालय से रिपोर्ट भी मांगी है।

डीआईजी जेल संजय पांडे ने बताया कि मुलाकातियों की भीड़ के कारण जेल के बंदियों व कैदियों के बाहर निकलने की आशंका रहती है। इसके चलते पहचान के लिए महिला प्रहरी ने ये निशान लगाकर लोगों को जेल में प्रवेश दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here