टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। भारतीय टीम ने यहां खेली जा रही 3 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले खिलाड़ी रिलेक्स मोड में हैं और अपने खाली समय में यहां पर्यटन कर परिवार के संग वक्त बिताने का लुत्फ ले रहे हैं। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भी अपनी पत्नी तान्या वाधवा के साथ सैर पर निकले। उमेश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। उमेश अपनी पत्नी के साथ श्रीलंका में स्थित अशोक वाटिका में घूमने आए।
अपनी इस फोटो के साथ उमेश यादव ने कैप्शन में लिखा है, ‘अशोक वाटिका में भगवान हनुमान के पैर का बड़ा चिह्न है।’ बता दें कि रामायण के अनुसार लंका के राजा रावण ने भगवान श्रीराम की पत्नी सीता का हरण कर उन्हें अशोक वाटिका में रखा था। इस वाटिका में मां सीता अशोक के बड़े वृक्ष के नीचे रहती थीं। भगवान राम की सेना को जब सीता मां का पता चला था, तो उन्होंने हनुमान जी को शांति दूत बनाकर रावण से मिलने भेजा था।
इसी दौरान हनुमान इस वाटिका में सीता जी से मिले थे और उन्होंने उन्हें भगवान राम का संदेश दिया था। उमेश यादव अपनी पत्नी के साथ यह फोटो शेयर बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं। बता दें कि सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 12 अगस्त से पल्लीकल में खेला जाएगा।