Home राज्य 73 साल के बुजुर्ग ने मांगा तलाक, कहा पत्नी नहीं रखती ख्याल

73 साल के बुजुर्ग ने मांगा तलाक, कहा पत्नी नहीं रखती ख्याल

0
SHARE

जिला अदालत में तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 73 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी 65 साल की अपनी पत्नी से तलाक की गुहार लगाई है। अर्जी देने वाले का कहना है कि उनकी पत्नी उनका ख्याल नहीं रखतीं और सिर्फ अपने पोते-पोतियों में व्यस्त रहती हैं। वह उनके खाने-पीने पर भी कोई ध्यान नहीं देतीं।

जानकारी के अनुसार, तलाक की अर्जी लगाने वाले बुजुर्ग मुरादनगर में रहते हैं। वह फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में मैनेजर की पोस्ट से 23 साल पहले रिटायर हुए थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है। तीनों की शादी हो चुकी है। बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने अपने बेटों को बिजनस में सेटल करवाया, लेकिन अब कोई भी उनकी देखभाल नहीं करता। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक कमरे में वह अकेले पड़े रहते हैं।

अर्जी में बुजुर्ग ने कहा है कि उनकी पत्नी पोते-पोतियों में लगी रहती हैं। वह उनके कमरे में आती तक नहीं। ऐसे में अकेले टाइम काटना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया कि सुबह कोई उन्हें चाय तक नहीं देता। ऐसी स्थित में परिवार के साथ रह पाना मुश्किल हो गया है। संपत्ति का अधिकांश हिस्सा पत्नी के नाम है। इस कारण पत्नी भी बातचीत करने को तैयार नहीं है। अब बुजुर्ग ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में अर्जी दाखिल करके पत्नी के नाम की सारी संपत्ति वापस उनके नाम कर देने की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने पत्नी से तलाक की भी कोर्ट से मांग की है।

उधर बुजुर्ग की पत्नी का कहना है कि उनके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है। पत्नी के कहा, ‘मैं पोते-पोतियों में को खिलाती रहती हूं, लेकिन वह चाहते हैं कि हमेशा मैं उन्हीं के कमरे में रहूं, ऐसा करना संभव नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here