अपने पति अक्षय कुमार की टॉयलट एक प्रेम कथा फिल्म की सफलता से ट्विंकल खन्ना बेहद खुश नजर आ रही हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छी कमाई की है।तीसरे दिन तक फिल्म ने 21.50 करोड़ की कमाई कर ली थी। इसी के साथ इसके ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन 51 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर गया था। ट्विटर पर ट्वविंकल खन्ना ने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है पर हमेशा की तरह फनी बोन्स ने इस बार भी वह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का इस्तेमाल करना नहीं भूलीं।
हालांकि उनके इस ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि अपने पति की फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर करने के साथ-साथ उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान पर भी चुटकी ली है जिनकी पिछली फिल्में ट्यूबलाइट और हैरी मेट सेजल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। ट्विटर पर ट्विंकल खन्ना ने लिखा, बॉक्स ऑफिस को भी कॉन्सिटेपेशन से मुक्ति पाने के लिए टॉयलेट की जरूरत थी, हिट हिट हुर्रे!