भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को श्रीलंका पर 3-0 की एकतरफा जीत के बाद कहा कि हार्दिक पंड्या अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सबसे अहम खिलाड़ी रहे। कोहली ने सोमवार को तीसरा टेस्ट जीतने के बाद कहा, ‘नियमित खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सबसे सकारात्मक चीज हार्दिक को टीम में शामिल करना रहा, क्योंकि उन्होंने इन तीन मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया।’
कोहली ने कहा, ‘पंड्या ने गेंदबाजी करने में जिस तरह का आत्मविश्वास और बल्लेबाजी में जो परिपक्वता दिखाई, उससे हमें उन पर काफी भरोसा दिखता है।’ पंड्या ने रविवार को 96 गेंद में 108 रन बनाकर अपना पहला इंटरनैशनल टेस्ट शतक जड़ा था, जिससे भारत को पहली पारी में 487 रन का स्कोर बनाने में मदद मिली। अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी जड़ने के अलावा उन्होंने चार विकेट भी झटके। हालांकि भारत ने सीरीज आसानी से जीत ली, लेकिन कोहली ने मेजबान टीम को पूरा सम्मान दिया।
कोहली ने कहा, ‘हमारी टीम काफी युवा है, हम प्रत्येक टेस्ट मैच को उसी उत्साह से खेलने का प्रयास करते हैं, क्योंकि तभी आप आक्रामक हो सकते हो। हम पहले तैयारी करना पसंद करते हैं और हमारे लिये उम्र काफी सकारात्मक चीज है। हमारे पास पांच छह साल देश के लिए एक साथ खेलने का मौका है।’ उन्होंने श्रीलंका के प्रदर्शन पर कहा, ‘उनके सभी खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं, तभी वे देश के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से शिकस्त दी थी। कभी टीम लय में होती है, तो कभी ऐसा नहीं भी होता। यह सिर्फ लय नहीं गंवाने और खुद पर भरोसा रखना होता है।