Home बॉलीवुड ऋषि कपूर ने पाकिस्तान को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, हुए ट्रोल

ऋषि कपूर ने पाकिस्तान को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, हुए ट्रोल

0
SHARE

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस को लेकर ऋषि कपूर ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिस पर कुछ लोग खुश हो रहे हैं तो कुछ लोग नाराज। ऋषि कपूर ने पाकिस्तानियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है जिसे लेकर ट्विटर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हैपी यौम-ए-आजादी का दिन, हैपी इंडिपेंडेंस डे। शांति, भाईचारे और प्यार की जीत हो।’

ऋषि कपूर के इस ट्वीट के बाद जहां कई लोगों ने उन्हें ‘आतंकियों’ को शुभकामनाएं देने पर लताड़ लगाई वहीं कुछ लोगों ने याद दिलाया कि उन्होंने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ही शुभकामनाएं दे दी हैं। हालांकि ऋषि कपूर के इस ट्वीट का कई लोगों ने स्वागत किया। कुछ यूजर्स ने लिखा कि दूरियां खत्म करना इतना ही आसान काम है।

ऋषि कपूर ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सबको जन्माष्टमी की भी शुभकामनाएं दीं। इस पर भारतीय फैन्स ने तो जवाब में उनको शुभकामनाएं दीं लेकिन पाकिस्तानी उन्हें ट्रोल करने लगे। एक पाकिस्तानी फैन ने लिखा कि सर आज पापा का जन्मदिन है, मुबारक बाद नहीं देंगे।

जून के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में भिड़ी थी और इस मैच में भारत की हार हुई थी। इस मैच से पहले पाकिस्तानियों को चिढ़ाते हुए ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था कि जीतेगा तो भारत ही क्योंकि बाप बाप होता है और बेटा बेटा ही रहता है। कुछ यूजर्स ने ऋषि कपूर को चिढ़ाने के लिए इसी मैच की याद दिलाते हुए स्कोर कार्ड भी पोस्ट कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here