Home राज्य यहां स्वतंत्रता दिवस पर बंदर ने किया ध्वजारोहण

यहां स्वतंत्रता दिवस पर बंदर ने किया ध्वजारोहण

0
SHARE

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान के शहर पुष्कर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यहां 15 अगस्त के दिन एक बंदर ने झंडारोहण किया.घटना पुष्कर के प्रज्ञा बाल विद्या मंदिर का है. असल में मामला यह था कि जब‍ झंडा रोहण का समय हुआ और इसके लिए मुख्य अतिथि का नाम पुकारा गया, तो संयोग से अचानक वहां एक एक बंदर आया. बंदर ने मुख्य अतिथि के झंडा फहराने से पहले ही ध्वजारोहण कर दिया और वहां से भा गया. उस बंदर का एक साथी उसे यह करते हुए देख रहा था.

बंदर के झंडारोहण करते ही सभी सकते में आ गए और बच्चे हंसने लगे. इसके बाद फिर झंडा लहराता रहा. इस घटना को देखकर कोई इसे चमत्कार मान रहा है तो कोई महज संयोग. स्कूल के एक कर्मचारी खुमान सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को ठीक झंडारोहण के समय पर अचानक दो बंदर आए और उनमें से एक बंदर ने ध्वजारोहण कर दिया. बंदर के ध्वज के पास पहुंचते ही नीचे खड़े लोगों ने चिल्लाना शुरू किया और कुछ वीडियो बनाने में लग गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here