ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित अहमद अली कॉलोनी में एक चिकन शॉप संचालक ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। स्वतंत्रता दिवस पर तैनात ऐशबाग पुलिस को वारदात की भनक तब लगी, जब आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। संचालक को अपने दो लाख रुपए प्रॉपर्टी डीलर से वापस लेने थे। लंबा समय गुजरने के बाद भी रकम वापस नहीं मिली तो आरोपी ने फोन कर प्रॉपर्टी डीलर को घर बुलाया। फिर बाथरूम में ले जाकर उसका गला और हाथ-पैर काट दिए। देर रात आरोपी ने शव के टुकड़े पातरा नाले में फेंक दिए।
बिसमिल्लाह कॉलोनी, ऐशबाग निवासी 40 वर्षीय अजीम खान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। टीआई राजीव जंगले के मुताबिक करीब दो साल पहले अहमद अली कॉलोनी में रहने वाले नावेद खान ने अजीम से एक प्लॉट का सौदा किया था। इसके एवज में नावेद ने तीन लाख रुपए अदा भी कर दिए, लेकिन बाद में प्लॉट की रजिस्ट्री किसी तीसरे व्यक्ति को कर दी गई।
नाराज नावेद ने मंगलवार को फोन कर अजीम को अपने घर बुलाया। रात करीब 8.30 बजे रकम को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। नौबत यहां तक आ गई कि नावेद ने रस्सी से अजीम का गला घोंट दिया। फिर बाथरूम में ले जाकर बड़े चाकू से अजीम के दोनों हाथ-पैर और गला काटकर अलग कर दिया।
बोरे में भरकर पातरा नाले में अलग-अलग फेंके लाश के टुकड़े:
वारदात के बाद आरोपी ने शव के टुकड़े एक बड़े बोरे में भर दिए और रात होने का इंतजार किया। फिर मृतक के स्कूटर से बोरा लेकर पातरा नाले पर पहुंचा और शव के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए। इसके बाद वह ऐशबाग थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि मैंने मर्डर कर दिया है। बुधवार को हुई सर्चिंग में पुलिस को केवल धड़ और पैर मिले हैं। सिर और हाथ अब तक नहीं मिले हैं।