Home राज्य अन्य बार्सिलोना में एक और हमला, 4 आतंकी मार गिराए, पीएम ने बताया...

बार्सिलोना में एक और हमला, 4 आतंकी मार गिराए, पीएम ने बताया ‘जिहादी अटैक’

0
SHARE

स्पेन के बार्सिलोना शहर में गुरुवार को एक वैन ने कई लोगों को कुचल दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रखॉय ने कहा कि यह एक ‘जिहादी’ हमला है. वहीं, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं दक्षिण बार्सिलोना में दूसरे आतंकी हमले को पुलिस ने नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया.

स्थानीय पुलिस ने स्टेटमेंट में बताया, ‘बार्सिलोना के लास रमब्लास में एक वैन लोगों की भीड़ के बीच घुस गई. इस ‘जबरदस्त टक्कर’ में हमले में कई लोग घायल हुए हैं’.स्पेन की पुलिस के मुताबिक, उन्होंने चार संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया है. वहीं, एक दूसरे संभावित हमले को रोकने के लिए कार्रवाई करते हुए लोगों को मारा है.

एक स्थानीय न्यूजपेपर के मुताबिक, लोगों को कुचलने के बाद वैन का ड्राइवर भाग निकला. जांच में वैन से किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला है. पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कातालोनिया इलाके से एक संदिग्ध वैन भी बरामद की गई है.

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारतीय दूतावास के साथ वह लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने ट्वीटर पर बार्सिलोना हमले के लिए इमरजेंसी नंबर +34-608769335 भी जारी किया.इमरजेंसी सर्विसेज ने लोगों को शहर के कातालोनिया इलाके में न जाने की चेतावनी दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से नजदीकी मेट्रो और रेलवे स्टेशनों को बंद कर दिया गया है.

बता दें कि लास रमब्लास बार्सिलोना का बहुत मशहूर एवं व्यस्त इलाका है. आमतौर पर यहां पर्यटकों की खासी भीड़ होती है और रात तक मनोरंजन कार्यक्रम चलते रहते हैं. स्पेन अब तक इस तरह के चरमपंथी हमले से बचा रहा है जो हाल के समय में फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here