बारिश और बाढ़ के कहर के चलते बिहार और असम में लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और कई जानें जा चुकी हैं। इंसानों के साथ-साथ जानवरों के भी बाढ़ के पानी में बह जाने की खबरें आईं लेकिन इस बीच एक ऐसा विडियो सामने आया है जो दिल दहलाने वाला है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वि़डियो में दिख रहा है कि कैसे एक पुल ढह जाने के कारण 3 लोग बाढ़ के पानी में बहते चले गए।
बताया जा रहा है कि यह भयावह विडियो बिहार के अररिया में शूट किया गया है। करीब ढाई मिनट के इस विडियो में पहले कुछ सेकंड पुल पर खड़े लोग दिखते हैं जो नीचे पानी का तेज बहाव देख रहे हैं। इसके बाद कैमरा दूसरी तरफ शिफ्ट होता है जहां पुल के दूसरी तरफ की सड़क दिखती है जिसके नीचे की मिट्टी धीरे-धीरे कटती जा रही है। इस बीच पुल के दोनों तरफ खड़े लोग इधर से उधर भाग रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी इस पुल पर परिवार के साथ भागते हुए दिख रहे हैं।
इसी दौरान एक आदमी, एक महिला और एक बच्ची भी इस पुल को पार करने की कोशिश करते हैं लेकिन किनारे तक आते-आते सड़क ढह जाती है। सड़क के साथ-साथ ये तीनों भी नीचे बाढ़ के पानी के तेज बहाव में बह जाते हैं। पानी का बहाव इतना तेज है कि कोई भी इन तीनों को बचाने के लिए नीचे उतरने की हिम्मत नहीं कर पाता।
वहां मौजूद लोग बस इन तीनों को बहते हुए देखते रहते हैं। इस बीच पुल के दूसरी तरफ दो और लोग भी असंतुलित होकर नीचे गिरने लगते हैं लेकिन उन्हें बचा लिया जाता है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये दोनों लोग क्या नीचे बह रहे लोगों को बचाने के लिए उतर रहे थे या फिर वे भी ढह रही सड़क की चपेट में आ गए थे।