बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मुनमुन सेन के घर में इन दिनों सेलिब्रेशन का माहौल है, क्योंकि उनकी बेटी रिया सेन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से बुधवार को शादी रचाई है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए पुणे में एक प्राइवेट सेरिमनी रखी गई, जहां उनकी फैमिली के अलावा कुछ क्लोज़ फ्रेंड्स मौजूद थे।
हालांकि, पिछले दिनों खबर आई थी कि रिया अगस्त के लास्ट तक शादी कर सकती हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह सब काफी जल्दी में हुआ है। रिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर शिवम अक्सर नज़र आते हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपने इस रिश्ते को लेकर खुलासा नहीं किया।कहा तो यह भी जा रहा है कि शायद रिया प्रेग्नेंट हैं, जिस वजह से इनकी शादी इतनी जल्दी-जल्दी में हुई है।
रिया इन दिनों एकता कपूर की ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ वेब सीरीज़ की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर को न तो कन्फर्म किया है और न ही खारिज। रिया ऐक्टिंग से ज्यादा अपने पीछे विवादों को लेकर पहले भी काफी चर्चा में रही हैं। सबसे ज्यादा उन्हें लेकर सुर्खियां तब बनीं जब अश्मित पटेल के साथ एक एमएमएस विडियो इंटरनेट पर लीक हुआ था। हालांकि, बाद में दोनों ने उस एमएमएस को गलत बताया।