Home राज्य वाराणसी में लगे पीएम मोदी के लापता होने के पोस्टर

वाराणसी में लगे पीएम मोदी के लापता होने के पोस्टर

0
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके लापता होने के पोस्टर दिखे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पोस्टर किसकी ओर से लगवाए गए हैं। पोस्टर में सिर्फ यह लिखा गया है कि पीएम मोदी लापता हैं और लाचार, बेबस और हताश काशीवासियों की तरफ से यह पोस्टर लगवाया गया है।

पोस्टर में ‘जाने वह कौन सा देस जहां तुम चले गए लिखा हुआ है।’ पीएम मोदी की तस्वीर के साथ पोस्टर के नीचे लिखे संदेश में यह भी लिखा गया है कि आखिरी बार इन्हें वाराणसी में वोट मांगने के लिए आए हुए देखा गया था। उसके बाद से अब तक लापता हैं। लापता होने के कारण मजबूरी में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करानी पड़ रही है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता के लिए लापता के पोस्टर लगे हों। इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के भी लापता के पोस्टर लग चुके हैं। वैसे, प्रधानमंत्री के क्षेत्र में इस तरह के पोस्टर मिलने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आ सकती है। इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाए गए थे, जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here