Home राज्य अन्य 23 साल में 21 बार गया जेल, अब है स्टार परफॉर्मर

23 साल में 21 बार गया जेल, अब है स्टार परफॉर्मर

0
SHARE

15 अगस्त को तिहाड़ जेल में कैदियों ने एक थिअटर परफॉर्मेंस देखी। इनमें से कई लोग इस ड्रामा के लीड ऐक्टर अकरम को पहचानने के साथ-साथ उसे अपनी प्रेरणा मानते हैं। कुछ साल पहले तक अकरम अक्सर छोटे मोट जुर्म में नियमित तौर पर जेल आ जाता था लेकिन पिछल 4 साल से वह जेल में स्टार परफॉर्मर के रूप में आता है। बता दें कि 23 साल में वह करीब 21 बार जेल में आ चुका है। अक्सर वह चोरी, छिनैती और दुराचार के आरोपों में जेल आया है।

अकरम आज एक थिअटर ग्रुप चलाता है। साथ ही साथ गरीब बच्चों को ऐक्टिंग क्लास भी देता है। अपने साथ काम करने वाले ऐक्टर्स को पर्याप्त पैसे भी देता है और खुद भी हर नाटक से लगभग 25,000 रुपये कमाता है। इसके लिए वह तिहाड़ जेल के कला अभियान को धन्यवाद देते हुए कहता है कि इसने मेरी जिंदगी की दिशा बदल दी है। इस पर जेल के डायरेक्टर जनरल सुधीर यादव कहते हैं कि देश की विभिन्न जेलों से 100 कैदी इस प्रोग्राम के तहत खुद को सुधार चुके हैं।

रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में एक प्रोग्राम में इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। दो हफ्ते चलने वाले इस कार्यक्रम में जेल से रिहा हो चुके कैदी अपना टैलंट दिखाएंगे। इसके अलावा दिल्ली हाट आईएनए, जनकपुरी, पीतमपुरा पर होने वाले इवेंट्स में भी ये अपना जलवा बिखेरेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here