इन दिनों इंटरनेट पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनकी यह फोटो 2015 में एक फोटोशूट के दौरान ली गई थी। इस ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर में रणवीर और दीपिका बड़े रोमांटिक अंदाज में किस करते नजर आ रहे हैं। इसे सोशल मीडिया पर एक फैन ने पोस्ट किया है। फैन ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मैं इस फोटो को देखकर अंदर तक हिल गया हूं।’
इसी बीच खबर है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मुम्बई के लोअर परेल स्थित एक नाइट क्लब में साथ डिनर किया। खास बात यह है कि दोनों सितारे इस समय नीले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे थे। रणवीर जहां सफेद रंग की शर्ट, डेनिम जींस और लाइट ब्लू कोट में नजर आ रहे थे, तो वहीं दीपिका ने भी ब्लू रंग की शर्ट पहनी थी।
हालांकि रणवीर और दीपिका इस मौके पर अकेले नहीं थे। क्लब में क्रिकेटर युवराज सिंह भी मौजूद थे। दीपिका और रणवीर ने अब तक अपने रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल दोनों सितारे एक साथ ‘पद्मावती’ की शूटिंग कर रहे हैं। ये इन दोनों की साथ तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों सितारे ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘राम-लीला’ में साथ नजर आ चुके हैं।