Home स्पोर्ट्स विराट और शिखर को इस मां पर आया गुस्सा, बोले-यह नहीं है...

विराट और शिखर को इस मां पर आया गुस्सा, बोले-यह नहीं है सिखाने का तरीका

0
SHARE

सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां 2-3 साल की अपनी बेटी को पढ़ा रही है। यह मां अपनी मासूम बेटी को गिनती याद कराने के लिए कुछ ज्यादा ही कड़क रवैया अपनाए हुए है और उसे पीट-पीट कर गिनती याद करा रही है। ऐसे विडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन जब किसी सिलेब्रिटी का ध्यान इस ओर जाता है, तो फिर वह सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। कुछ ऐसा ही इस मामले में हुआ है।

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और शिखर धवन ने जब इस विडियो को देखा, तो वह पढ़ाई के इस तरीके की निंदा करने से खुद को रोक नहीं पाए। दोनों क्रिकेटर्स ने इसकी निंदा करते हुए इस तरीके पर गुस्सा जाहिर किया है। बता दें इस विडियो में 2-3 साल की यह मासूम बच्ची अपनी मां को रोते हुए गिनती सुना रही है। उसकी मां उसे सख्त रवैये के साथ 1 से 5 तक गिनती याद करा रही है। बच्ची गिनती सुनाते-सुनाते जब गिनती भूल जाती है, तो उसे थप्पड़ भी लगाया जाता है। बच्ची अपनी मां से बार-बार हाथ जोड़कर प्यार से पढ़ाने की गुजारिश भी करती है।

इस विडियो को विराट कोहली और शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। इस विडियो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा, ‘यह बहुत ही दुखदाई विडियो है, जिसमें बच्ची को सिखाने के अहम चलते दया की कोई जगह नहीं बची है। अगर बच्चों को डराकर सिखाएंगे, तो वह कभी कुछ नहीं सीख पाएगा। यह बहुत ही पीड़ादायक है।’ विराट के अकाउंट पर अब तक इस विडियो 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

इस विडियो को देखकर शिखर धवन भी विचलित हो गए। उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘आज तक जितने भी विडियो मैंने देखे, ये उन सब में सबसे ज्यादा डिस्टर्ब करने वाला विडियो है। बतौर अभिभावक हमें यह मौका मिला है कि हम अपने बच्चों को मजबूत बना सकें, ताकि हमारे लालन-पालन में वह वो बन सके, जो वे बनना चाहते हैं। इससे मैं विचलित हुआ हूं कि यह महिला अपनी बच्ची के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार कर रही है। सीखने की प्रक्रिया मजेदार होनी चाहिए, न कि डरावनी। शिक्षा जरूरी है, लेकिन बच्चे की आत्मा कचोट लेने की कीमत पर नहीं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here