Home राज्य अन्य मुजफ्फरनगर हादसा: उत्तर रेलवे के GM समेत 8 कर्मचारियों पर गाज

मुजफ्फरनगर हादसा: उत्तर रेलवे के GM समेत 8 कर्मचारियों पर गाज

0
SHARE

मुजफ्फरनगर के खतौली में हुए रेल हादसे में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नॉर्दर्न रेलवे के जीएम आरएन कुलश्रेष्ठ को छुट्टी पर भेज दिया है। उनकी जगह नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के जीएम एमसी चौहान को यहां की जिम्मेदारी दी गई है। दिल्ली रीजन के डीआरएम आर.एन. सिंह को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है। रेलवे बोर्ड के टेलिकॉम डिविजन के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर अंशुल गुप्ता को अस्थायी तौर पर दिल्ली रीजन के डीआरएम की जिम्मेदारी दी गई है।

रेलवे ने कुल 8 कर्मचारियों पर कार्रवाई की है जिनमें नॉर्दर्न रेलवे के जीएम और दिल्ली के डीआरएम के अलावा रेलवे बोर्ड के इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट के मेंबर को भी छुट्टी पर भेजा गया है। एक अधिकारी का तबादला किया है, साथ ही 4 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। जिन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें पी-वे डिपार्टमेंट के जेई, एसएसई, सेक्शन के एईएन और दिल्ली के सीनियर डीईएन शामिल हैं। वहीं चीफ ट्रैक इंजिनियर का तबादला किया गया है।

इससे पहले एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया था कि इस रेल हादसे में 22 लोगों की जान गई है, जबकि 203 यात्री घायल हुए हैं, जिनका मुजफ्फरनगर और मेरठ के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है बता दें कि शनिवार को उत्कल एक्सप्रेस के हादसे का शिकार हो जाने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। हादसे के लिए रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार बताते हुए विपक्ष प्रभु का इस्तीफा मांग रहा है, लेकिन इस्तीफे के सवाल पर चुप्पी साधे रेल मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे किसी भी हाल में रविवार शाम तक इस मामले में जवाबदेही तय करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here