Home राज्य अन्य मिनिमम बैलेंस के नियम से एसबीआई ने 3 महीने में वसूले 235...

मिनिमम बैलेंस के नियम से एसबीआई ने 3 महीने में वसूले 235 करोड़ रुपये

0
SHARE

देश के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मंथली एवरेज बैलेंस (मासिक औसत बैलेंस) मेंटेन न रखने पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में खाताधारकों से 235.06 करोड़ रुपये की पेनल्टी वसूल की है. यह पेनल्टी 388.74 लाख बैंक खातों से वसूल की गई है. इस बात का खुलासा एक आरटीआई (RTI) से हुआ है.

नीमच के रहने वाले RTI एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौड़ की एप्लीकेशन के जवाब में SBI ने बताया, ‘30 जून को खत्म पहली तिमाही में 388.74 लाख अकाउंट्स से 235.06 करोड़ रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. यह पेनल्टी मंथली एवरेज बैलेंस मेंटेन न करने के लिए वसूली गई है.’

गौड़ ने बताया कि बैंक के ऑपरेशंस डिपार्टमेंट के एक डिप्टी जनरल मैनेजर रैंक के ऑफिसर ने यह जानकारी उपलब्ध कराई है. हालांकि, बैंक ने यह नहीं बताया है कि न्यूनतम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर किस कैटेगरी के बैंक अकाउंट्स से जुर्माना वसूला गया है. गौड़ ने सरकारी बैंक से मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर पेनल्टी लगाने से जुड़ी उसकी पॉलिसी की गरीब खाताधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए समीक्षा करने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here