डीबी सिटी मॉल के तीसरे फ्लोर से सोमवार शाम चार बजे एक महिला की कूदने से मौत हो गई। मृतका अपनी छह साल की मासूम के साथ मॉल में शॉपिंग करने आई थी। एमपीनगर पुलिस ने इसे खुदकुशी माना है लेकिन परिजनों ने कहा है कि वह ऐसा नहीं कर सकती है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में महिला कूदते हुए दिख रही है। घटना के बाद मॉल में अफरा तफरी मच गई। एमपीनगर टीआई संजय सिंह बैंस ने बताया कि लखेरापुरा चौक में रहने वाली 32 वर्षीय रेणुका पति संजय मित्तल गृहणी थी। उनके पति संजय मित्तल लखेरापुरा चौक के बड़े कारोबारी हैं।1 वर्षीय और छह साल की दो बेटियां हैं।
रेणुका छह वर्षीय बेटी के साथ अपनी एक्टिवा से डीबी मॉल में शॉपिंग करने आई थी। उन्होंने थर्ड फ्लोर पर बच्ची को अमीबा कैंपस(गेम जोन) खेलने के लिए छोड़ा था और खुद बाहर टेन डाउनिंग स्ट्रीट रेस्टोरेंट के सामने रैलिंग के पास आ गई। यहां वह किसी से मोबाइल पर बात करने लगी। अचानक ही फोन रखकर वह रैलिंग पर चढ़ी और कूद गई। अफरा-तफरी के बीच महिला को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुएं उनको नर्मदा अस्पताल रैफर किया गया। यहां उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में कूदने का वीडियो
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिल गया है। जिसमें महिला थर्ड फ्लोर से कूदती साफ नजर आ रही है। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। लेखरापुरा का प्रतिष्ठित परिवार- लखेरापुरा में मृतका प्रतिष्ठित परिवार से है। मृतका के पिता प्रहलाद दास चिरायु मेडीकल कॉलेज के पूर्व सीएमओ रह चुके हैं। वह शहर के जाने माने डेंटिस्ट जीडी अग्रवाल की भानजी थी।