मौजूदा कैरेबियन प्रमीयर लीग (cplt20) में डेरेन ब्रावो की आतिशी पारी ने धूम मचा दी. लीग के 22वें मैच में T&T राइडर्स की ओर से डेरेन ने महज 10 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें उनके छह छक्के शामिल रहे. उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत वर्षा प्रभावित मैच में T&T राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम को डी/एल मेथड के तहत 8 विकेट से रौंद डाला.
इसके साथ ही 28 साल के डैरेन ब्रावो ने टी-20 में रिकॉर्ड कायम कर दिया. सबसे कम रनों की पारी (38 रन) के दौरान छह छक्के लगाने की बात करें, तो डैरेन की यह पारी रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गई. चार साल पहले गेरेथ हॉपकिंस ने 39 रनों की पारी के दौरान इतने ही छक्के लगाए थे.
लक्ष्य मिला था 17 गेंदों में 52 रनों का
बारिश से खेल में हुई देरी की वजह से T&T राइडर्स को 17 गेंदों में 52 रनों का लक्ष्य मिला था. डेरेन ब्रावो क्रीज पर उतरे और धमाकेदार शुरुआत कर दी. उन्होंने टीम को 4 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. इस दौरान उनका साथ निभाया एक और धुरंधर ब्रेंडन मैक्कुलम ने. मैक्कुलम ने 14 गेदों में नाबाद 40 रन बनाए. उनकी पारी में तीन छक्के और 5 चौके रहे. जबकि डेरेन ने चौके नहीं, 6 छक्के लगाए. इससे पहले सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम ने क्रिस गेल 93 (47) की जोरदार पारी के सहारे 20 ओवर में 162/3 रन बनाए थे.