बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इलियाना डी’क्रूज को अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। पिछली बार वह फिल्म ‘रुस्तम’ में एक आधुनिक पारसी महिला के किरदार में दिखाई दी थीं और अब वह अगली फिल्म ‘बादशाहो’ में एक रॉयल लेडी के रोल में साड़ी का पल्लू सिर पर डाले हुए दिखाई देंगी।
हालांकि फिल्म ‘बादशाहो’ में इलियाना साड़ी का पल्लू डाले दिख रहीं हैं लेकिन हाल में फिल्म के गाने ‘रश्के कमर’ में उनका बोल्ड लुक भी दिखाई दिया था। इस सीन के बारे में बात करते हुए इलियाना ने बताया कि गाने के अंत में अजय देवगन के सामने अपनी जैकेट गिराने का आइडिया उन्हीं का था।
इलियाना ने कहा, ‘यह सीन मेरे और अजय के बीच म्यूचुअल ट्रस्ट और रिस्पेक्ट के कारण ही किया जाना संभव हो सका।’ इस सीन में अजय और इलियाना के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। इलियाना ने बताया, ‘जब इस सीन का शूट पूरा हो गया तो अजय ने एक भले आदमी की तरह मुझे तब तक पूरी तरह ढके रखा जब तक कि किसी ने वापस मुझे जैकेट उठाकर वापस नहीं दे दी।’