टेस्ला अगले महीने एक इलेक्ट्रिक ट्रक लाने की सोच रहा है। उम्मीद है कि यह ट्रक एक बार चार्ज करने पर 320 किमी से 480 किमी तक चलेगा। कंपनी लंबी दूरी वाले कमर्शल वाहनों के मार्केट में अपनी मजबूत एंट्री करने की कोशिश में है।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने वादा किया है कि वह अगले महीने अपने सेमी ट्रक की तरह ही यह ट्रक लाएंगे, जिससे वह अपनी कंपनी को लक्जरी कारों के अलावा ट्रक मार्केट में भी ले जा सकें। बैटरी वाले भारी भरकम ट्रक बनाने की घोषणा करके एलन ने दूसरी ट्रक कंपनियों को चिंता में डाल दिया है। अभी बड़े ट्रक एक बार टैंक फुल करने पर लगभग 1,600 किलोमीटर यात्रा कर लेते हैं, जबकि टेस्ला का यह ट्रक बैटरी के दम पर लगभग 400 किलोमीटर चल जाएगा।
जब इस मामले में टेस्ला से बात करने की कोशिश की गई तो वहां के लोगों का कहना था कि हमारी पॉलिसी रही है कि इन अनुमानों पर कोई कॉमेंन्ट ना किए जाएं। हालांकि इस पर रिसर्चर्स का कहना है कि आज की टेक्नॉलजी के दम पर ऐसी गाड़ियां बनाना बिल्कुल संभव है।