Home राज्य अब कौन संभालेगा बाबा की अरबों की विरासत?

अब कौन संभालेगा बाबा की अरबों की विरासत?

0
SHARE

राम रहीम को अब कम से कम 7 साल जेल में रहना होगा, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कौन उनकी गद्दी संभालेगा। पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने डेरा की संपत्तियों को जब्त करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, लेकिन फिर भी यह जानना जरूरी है कि गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद अब डेरा की सत्ता किसके साथ होगी।

क्या गुरमीत ही बने रहेंगे प्रमुख?
एक चर्चा इस बात की भी है कि मौजूदा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम आगे भी डेरा सच्चा सौदा की कमान संभाले रख सकते हैं। वह जेल से ही अपने साम्राज्य को चला सकते हैं क्योंकि उन्होंने अब तक इस मामले में कोई घोषणा नहीं की है।

डेरा में नंबर 2 की पोजिशन पर कौन
डेरा प्रमुख के तौर पर सभी की आंखें 35 साल की गुरु ब्रह्मचारी विपसना पर टिकी हुई हैं। विपसना डेरा में दूसरे स्थान पर मानी जाती हैं। वह ही हैं जिनके पास अपनी ओर से चीजों पर फैसला करने का एकमात्र अधिकार है। विपसना ने ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई डेरा द्वारा चलाए जाने वाले गर्ल्स कॉलेज से ही पूरी की है। उनके अंडर 250 लोगों की टीम काम करती है जिसमें से करीब 150 महिलाएं हैं। विपसना डेरा द्वारा संचालित सामाजिक सेवा परियोजनाओं का संचालन करती हैं।

बेटे को गद्दी मिलना आसान नहीं
चर्चाएं हैं कि डेरा सच्चा सौदा की बागडोर उनके बेटे जसमीत सिंह इंसां संभालेंगे। हालांकि, प्रथा के मुताबिक डेरा का अगला प्रमुख मौजूदा प्रमुख के परिवार या खानदान से नहीं हो सकता है। गुरमीत ने 2007 में जसमीत इंसां को अपनी उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा की थी, जब सीबीआई ने गुरमीत के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।

गोद ली हुई बेटी संभालेगी सत्ता
35 साल की हनीप्रीत को डेरा प्रमुख ने गोद लिया था और वह ब्रह्मचारी हैं। हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम की सभी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अगर डेरा प्रमुख अपनी सहमति देते हैं तो हनीप्रीत भी सत्ता संभाल सकती हैं। हनीप्रीत का पलड़ा इसलिए भी भारी माना जा रहा है क्योंकि वह जेल जाते वक्त भी गुरमीत राम रहीम के साथ थीं और उनका सामान लेकर उनके साथ चल रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here