बाबा राम रहीम को सीबीआई कोर्ट की ओर से बलात्कार के मामले में 10-10 साल की सज़ा सुनाए जाने के मामले की दुनिया भर की मीडिया ने कवरेज की है. बता दें कि सजा के अलावा राम रहीम पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. कोर्ट ने आदेश दिया कि इसमें से 14-14 लाख रुपए पीड़ितों को दिए जाएंगे.
अल-ज़ज़ीरा ने लिखा, ‘गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के इल्ज़ाम में 10 साल की जेल की सज़ा.’ साथ ही लिखा की फैसला सुनाए जाने के बाद हिंसा फैलने का डर हो गया है. समर्थक इस बात से सकते में हैं कि सिंह ने अपने ही दो अनुयायों का बलात्कार किया है.
वहीं इंडिपेंडेंट ने लिखा, ‘गुरमीत राम रहीम, लाखों अनुयायियों वाले भारतीय गुरु को अपने ही अनुयायियों के बलात्कार के इल्ज़ाम में 10 साल की जेल की सज़ा.’साथ ही लिखा कि रंगीले और विवादित बाबा को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थकों ने खूब उत्पात मचाया.
चीन की शिन्हुआ ने लिखा, ‘भारतीय कोर्ट ने बलात्कार के दोषी आध्यात्मिक गुरु को 10 साल की जेल की सज़ा सुनाई.’बीबीसी न्यूज़ ने छापा, ‘भारतीय गुरु बलात्कार मामला: गुरमीत राम रहीम को 10 साल की जेल की सज़ा.’ बीबीसी ने लिखा कि विवादित भारतीय धर्मगुरु, जिन्हें शुक्रवार को बलात्कार का दोषी करार दिया गया, उन्हें 10 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा, ‘दंगा करने वाले भारतीय गुरु को रेप के मामले में सजा सुनाई गई.’ न्यूयॉर्क टाइम्स ने आगे लिखा, ‘तीन दिन पहले रेप का दोषी ठहराए जाने के बाद बाबा के अनुयायियों ने उत्पात मचाया था. अब बाबा को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है.