प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मदद से एक युवक को फिर से पुलिस आरक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका मिला है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अजय कुमार 23 अगस्त 2017 को किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सका था। उसने मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से अपनी व्यथा बताई थी। इसके साथ ही यह निवेदन भी किया कि उसे व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया जाए।
चौहान ने अजय की व्यथा को समझा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए कि अजय सहित इस तरह के अन्य उम्मीदवारों को पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाए।इस पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अब यह सुनिश्चित किया है कि आगामी 19/20 सितम्बर को व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पुन: परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में वे सभी पात्र उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे, जो विगत 19 से 23 अगस्त 2017 के बीच 5 दिन के दौरान आयोजित परीक्षा में किसी कारण से शामिल नहीं हो सके हैं। ऐसे समस्त उम्मीदवारों के लिए नए परीक्षा प्रवेश-पत्र जारी किए जा रहे हैं। यह उम्मीदवार परीक्षा के 10 दिन पहले तक व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट से अपने नए परीक्षा प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।