जम्मू.जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बुधवार को एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह बस राजौरी से रियासी जा रही थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, तेजी से आ रही बस के ड्राइवर ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया जिससे यह दुर्घटना हुई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 23 यात्री सवार थे।