मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने फूलों की दुकान खोली है। भोपाल में बिट्टन मार्केट के इंदिरा मार्केट में तीन दिन पहले खुली वीआईपी फूलों की दुकान चर्चा में है। इस 10X10 के आउटलेट पर विदिशा के बैस नगर में फूलोंं की खेती करने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फॉर्म हाउस के फूल बिकेंगे। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने स्टार्टअप के रूप में की है।
यह दुकान तीस हजार रुपए माह किराये पर ली गई है। इंदिरा मार्केट में रविवार की शाम एक छोटे फूलों के आउटलेट ‘सुंदर फ्लोरिका’ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान पूरा चौहान परिवार मौजूद था। आउटलेट के शुभारंभ अवसर पर शहर के कुछ प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए थे। पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि इस आउटलेट की कल्पना कार्तिकेय ने दो साल पहले ही कर ली थी। उन्होंने इसके पहले बकायदा पहले फूलों के व्यवसाय को बारीकी से समझा।
यूपी के सीएम योगी की बहन की भी फूलों की दुकान
हाल ही में ये सामने आया है कि उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन अपने पति के साथ फूल बेचती हैं। सीएम की बहन होकर भी सादगी के साथ वे रोजाना फूलों की छोटी सी दुकान चलाती हैं।
खासियत
आउटलेट में 200 रुपए से लेकर 1140 रुपए तक के फूलों के बुके मौजूद हैं। इसके अलावा पुणे से भी खास किस्म के फूल यहां मिलेंगे।-कार्तिकेय ने जिस दुकान में फूलों का आउटलेट खोला है वह मंगल किराना चलाने वाले परिवार के नाम पर है। उन्होंने करीब छह महीने पहले इसे टॉप एंड टाउन के मालिक रमानी बंधुओं को किराए पर दिया था। इस पर आइस्क्रीम का आउटलेट खुलने वाला था। मंगल किराना के मालिक के मुताबिक उन्होंने 30 हजार रुपए महीना किराए पर टॉप एंड टाउन के रमानी को दी है।
आर्किड फूल की खास वैरायटी
आउटलेट में सीएम के बीना रोड पर बैस नगर स्थित फार्म हाउस के सभी फूलों की वैरायटी होगी। फार्म हाउस का 450 वैरायटी वाला ऑर्किड फूल खासतौर पर आउटलेट पर मौजूद होगा। एक फूल 20 से 25 रुपए में मिलता है। हालांकि भास्कर ने जब यहां से बुके खरीदा, तो कच्चा बिल दिया गया जिसमें जीएसटी शामिल नहीं था।