श्रीनगर के पंथा चौक में पुलिस की एक गाड़ी पर आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. लश्कर-ए-तैय्यबा द्वारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है. वहीं दूसरी तरफ पुंछ सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसमें सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया. इसके बाद कुलगाम में सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया. मारा गया आतंकी इशफाक पफदार लश्कर से जुड़ा हुआ था. वह आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल उमर फयाज के अपहरण और हत्या में शामिल था.
ताजा जानकारी के मुताबिक, पंथा चौक में आतंकियों ने पुलिस की बस पर अंधाधुंध फायरिंग की. लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.बता दें कि शनिवार को ईद के मौके पर जैश-ए-मुहम्मद की तरफ से हमले की आशंका के बाद सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया था.इसके अलावा पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लघंन की घटना में बीएसएफ का एक असिस्टेट सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गया है.