Home राज्य मोदी मंत्रिमंडल विस्तारः लालू का नीतीश पर निशाना, बोले- बीजेपी ने दिखाया...

मोदी मंत्रिमंडल विस्तारः लालू का नीतीश पर निशाना, बोले- बीजेपी ने दिखाया ठेंगा

0
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को ठेंगा दिखाया गया है। लालू बोले, ‘जेडीयू को शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण नहीं दिया गया। जो अपने लोगों को छोड़ता है उसे दूसरे लोग भी नहीं अपनाते।’

बता दें कि रविवार को आयोजित शपथग्रहण समारोह में कुल 13 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस फेरबदल में बीजेपी के सहयोगी दलों जेडीयू और शिवसेना से किसी को शामिल नहीं किया गया। सूत्रों के अनुसार जेडीयू और शिवसेना का नाम सूची में शामिल नहीं होने का कारण प्रतिनिधित्व का फॉर्म्युला तय नहीं किया जाना है, जिससे सभी सहयोगी दल संतुष्ट हो सकें।

सूत्रों के मुताबिक खबर थी कि नीतीश चाहते थे कि केंद्र में जेडीयू से भी मंत्री बनाए जाएं। इस बात पर नीतीश की तरफ से प्रेशर बनाए जाने की भी खबर आई थी। गौरतलब है कि जुलाई में ही नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में आए हैं। ऐसे में वह इन बातों को लेकर लालू प्रसाद यादव के निशाने पर रहते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना के भी किसी नेता को जगह नहीं दी गई है। इसको लेकर शिवसेना की नाराजगी की खबरें आईं थीं। शिवसेना ने शपथग्रहण समारोह का भी बहिष्कार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here