सेलिना जेटली एक बार फिर से जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं। वह अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें खूब शेयर करती हैं। इस बार सेलिना ने एक फोटोशूट करवाया है, इस फोटो में सेलिना बाथटब में लेटी हुई हैं, जिससे उनका बेबी बंप अच्छे से नजर आ रहा है। रेड कलर की लिप्सटिक में सेलिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हाल ही में सेलिना ने बिकीनी में फोटोशूट कराया था। इस बिकीनी में भी सेलिना अपने बेबी बंप को एक्सपोज करती देखी जा सकती हैं।
सेलिना इस फोटो में फुल स्लीव के कपड़े में नजर आ रही हैं लेकिन इन फोटोज में सेलिना का बेबी बंप साफ देखा जा सकता है। सेलिना जेटली अपने पति पीटर हाग और बेटों विंस्टन और विराज के साथ बेहद खुश हैं। अगले महीने आएंगे दो नए मेहमान।सेलिना जेटली प्रेग्नेंसी के दौरान खुद को फिट रखने के लिए भी खूब मेहनत कर रही हैं। इस फोटो में सेलिना जिम आउटफिट में कमाल की लग रही हैं। सेलिना जेटली इसके पहले भी जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी है। इस बार भी सेलिना जुड़वा बच्चों को ही जन्म देने वाली हैं।