Home राज्य मप्र लिव इन में रह रही गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर दी जान

लिव इन में रह रही गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर दी जान

0
SHARE

बरेला गांव लालघाटी में किराए से रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला तीन माह की गर्भवती थी और एक युवक के साथ लिव इन में रह रही थी।आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। उसके साथ रहने वाले युवक का कहना है कि वह कुछ दिन से मानसिक तनाव में थी। कोहेफिजा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोहेफिजा थाने के एसआई आरएस सिंह ने बताया कि बरेला गांव में रहने वाली 27 वर्षीय बबली तीन महीने से महेश सूर्यवंशी (26) नाम के युवक के साथ रह रही थी। महेश निजी काम करता है। शुक्रवार रात 10:30 बजे जब महेश घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। कमरे के अंदर से टीवी की आवाज आ रही थी। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने मकान मालिक को बुलाया। वह उनके साथ दूसरे रास्ते से कमरे में पहुंचा, तो बबली फांसी पर लटकी हुई थी।महेश ने कोहेफिजा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए हमीदिया भेज दिया था। पीएम के बाद शव महेश को सौंप दिया गया।

तीन महीने पहले इंदौर में हुई थी मुलाकात
महिला के साथ लिवइन में रहने वाले युवक महेश सूर्यवंशी ने नवदुनिया को बताया कि वो और बबली तीन महीने पहले इंदौर के विजय नगर में मिले थे। दोनों के मकान आमने-सामने थे। इसी दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।

बबली की शादी हो चुकी थी, लेकिन वह पति से तलाक लेने के बाद इंदौर में अकेली रह रही थी। महेश ने बताया कि वो और बबली जल्द ही शादी करने वाले थे, इसलिए तीन महीने पहले इंदौर से भोपाल आ गए थे। महेश का कहना है कि बबली मूल रूप से बैतूल की रहने वाली थी। कुछ दिनों पहले उसकी मां का फोन आया था, तभी से बबली मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। वह तीन महीने की गर्भवती भी थी। महेश ने कहा कि बबली ने किन कारणों से ऐसा कदम उठा लिया, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here