राज्य सरकार ने भोपाल नगर निगम कमिश्नर छवि भारद्वाज को हटा दिया है, उनके स्थान पर टीकमगढ़ कलेक्टर प्रियंका दास को नगर निगम का नया कमिश्नर बनाया गया है। छवि भारद्वाज की नई पदस्थापना पर्यटन विकास निगम में बतौर प्रबंध संचालक की गई है। इसके शनिवार को देर शाम आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही चार आईएएस अफसरों के भी ट्रांसफर किए गए हैं।
मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, सरकार एक साल पहले नगरीय प्रशासन विभाग में एडिशनल कमिश्नर रहते प्रियंका दास को नगर निगम की कमान सौंपना चाहती थी, लेकिन यहां डिंडोरी कलेक्टर रहीं छवि भारद्वाज को पदस्थ कर दिया गया था। तब प्रियंका दास को टीकमगढ़ कलेक्टर बना दिया गया था। आखिरकार एक साल बाद उनकी भोपाल नगर निगम कमिश्नर के पद पर वापसी हुई।
भारद्वाज को हटाए जाने की वजह उनकी महापौर आलोक शर्मा से स्मार्ट पार्किंग और होर्डिंग का ठेका दिए जाने से विवाद भी रहे। छवि भारद्वाज के एमडी पर्यटन विकास निगम का कार्यभार संभालने पर सचिव पर्यटन विभाग एवं मुख्यमंत्री के सचिव हरिरंजन राव एमडी पर्यटन विकास निगम के प्रभार से मुक्त होंगे।
वहीं, डॉ संजय गोयल मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का एमडी बनाए जाने से मिशन संचालक का प्रभार कमिश्नर, स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ. पल्लवी जैन गोविल को सौंपा गया।
पोस्टिंग इस तरह है
अधिकारी का नाम वर्तमान पोस्टिंग नई पोस्टिंग
एम सेलवेंद्रन सीएमडी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपर सचिव राजस्व एवं एडिश्नर कमिश्नर भू अभिलेख
छवि भारद्वाज कमिश्नर, नगर निगमभोपाल एमडी, पर्यटन विकास निगम एमडी, पर्यटन विकास निगम
प्रियंका दास कलेक्टर, टीकमगढ़ कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल
डा. संजय गोयल मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एमडी, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी