Home बॉलीवुड कंगना पर सोना का वार- फिल्म के लिए सर्कस कर रही हैं

कंगना पर सोना का वार- फिल्म के लिए सर्कस कर रही हैं

0
SHARE

कंगना रनौत इन दिनों बेबाकी से बॉलीवुड और ऋतिक रोशन के बारे में बयान दे रही हैं. इसके चलते अब उनका विरोध भी शुरू हो गया है. सिंगर सोना महापात्रा ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोना ने कंगना के इंटरव्यू को सर्कस बताया और कहा कि कंगना अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ऐसा कर रही हैं.

सोना महापात्रा ने फेसबुक पर लिखा, ‘प्रिय कंगना, मैंने हमेशा ही निजी और सार्वजनिक तौर पर आपका मजबूती के साथ समर्थन किया है. आपके बॉलीवुड क्वीन बनने से पहले से मैं आपकी प्रशंसक हूं. लेकिन इस समय आपकी लव लाइफ और पर्सनल डिटेल के बारे में जो कुछ भी मीडिया में चल रहा है, वह प्रोफेशनल पीआर कैंपेन का हिस्सा ज्यादा लगता है.’

उन्‍होंने लिखा, ‘अपनी फिल्म (सिमरन) रिलीज से पहले यह सब करना अच्छा नहीं है. पहले आपने जिस तरह निडर होकर इंटरव्यू दिए, बेबाक तरीके से अपनी बात रखी, बड़े मुद्दों पर स्टैंड लिया, उस सबका मैं स्वागत करती हूं, लेकिन इस समय जो चल रहा है, उसे मैं सर्कस कहती हूं.’

इससे पहले करन जौहर ने भी कंगना को एहसान फरामोश बताया. दरअसल कंगना आजकल अपनी फिल्म ‘सिमरन’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं इस दौरान कंगना से जो भी पूछा जाता है वो उसपर खुलकर बोलती हैं.

कंगना ने करन को ‘मूवी माफिया’ और नेपोटिज्म करने वाला बताया था. कंगना ने कहा था कि करन के साथ उन्‍होंने सिर्फ एक फिल्म की है वो भी जिंदगी की सबसे फ्लॉप फिल्म थी. इसके जवाब में करन ने उन्हें एहसान फरामोश कहा.

कुछ ऐसा ही जवाब ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने भी दिया. कंगना ने कहा था कि ऋतिक से उनका अफेयर था और दोनों शादी करना चाहते थे पर तब ऋतिक सुजैन के पति थे. इसके बाद सोमवार को सुजैन ने ट्वीट कर अपने पति को पवित्र आत्मा बताया और कहा कि उन्‍हें ऋतिक पर भरोसा था और रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here