सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को राज्य स्तरीय शिक्षकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे ब्लू व्हेल मोबाइल गेम और इससे बढ़ रहे आत्महत्या के केसों पर चिंता जाहिर की है। सीएम चौहान ने कहा कि ब्लू व्हेल गेम हमारे देश की परंपरा नहीं है। यह पश्चिम से आ रही खतरनाक परंपराएं है। इसको लेकर मैंने अधिकारियों से भी कहा है कि वे यथासंभव कार्यवाही करें। सीएम ने कहा कि इस जानलेवा ब्लू वेल गेम पर जल्द ही प्रतिबंध लगेगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के इंदौर, भोपाल ,ग्वालियर, जबलपुर ,उज्जैन और सागर सहित अन्य शहरों में इस गेम को सर्च किया जा रहा है। इंदौर में एक छात्र के छत से कूदने की कोशिश का पहला मामला पिछले दिनों सामने आया था। इसके बाद हालही में दमोह के एक छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर ली। इस संबंध में शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने भी सीएम को पत्र लिखकर मप्र में इस गेम को प्रतिबंधित करने की मांग की है।