Home बॉलीवुड कभी एमएस धोनी को डेट कर चुकी हैं ‘जूली 2’ की ऐक्ट्रेस...

कभी एमएस धोनी को डेट कर चुकी हैं ‘जूली 2’ की ऐक्ट्रेस राय लक्ष्मी

0
SHARE

बॉलिवुड ऐक्टर्स और भारतीय क्रिकेटरों के बीच हमेशा से काफी नज़दीकी रही है। स्टाइलिश क्रिकेटर्स और खूबसूरत बॉलिवुड अदाकाराओं के बीच काफी अफेयर भी रहे हैं। इसमें से कुछ रिलेशनशिप तो ज्यादा समय नहीं चल पाईं लेकिन कुछ रिलेशनशिप शादी तक पहुंच चुकी हैं लेकिन इन्हीं के बीच कुछ रिलेशनशिप ऐसी भी रही हैं जो कभी लोगों की नज़रों में आई ही नहीं।

बहुत ही कम लोगों को पता है आने वाली फिल्म ‘जूली 2’ की खूबसूरत ऐक्ट्रेस राय लक्ष्मी भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को डेट कर चुकी हैं। यहां तक कि जब धोनी की बायॉपिक शुरू की गई थी तो राय लक्ष्मी काफी नर्वस भी थीं कि कहीं उनकी रिलेशनशिप को भी फिल्म में शामिल न कर लिया जाए।

राय लक्ष्मी ने एक बार यह भी कहा था, ‘मैं उस टीम की ब्रांड ऐंबैसडर थी जिसमें धोनी खेल रहे थे और एक साल से कुछ कम समय तक हम रिलेशनशिप में थे। हम न तो कभी एक-दूसरे के प्रति कमिटेड हुए और न कभी हमने आपस में शादी करने पर विचार किया इसलिए पता नहीं क्यों लोग हमारे बारे में बात करते हैं। जब हमें लगा कि हमारी रिलेशनशिप नहीं चल सकती तो हम अलग हो गए।’

आखिरकार, धोनी की बायॉपिक में राय लक्ष्मी का कैरक्टर शामिल नहीं किया गया और न ही ज्यादा लोगों को इस अफेयर के बारे में ज्यादा कुछ पता चला। बता दें कि राय लक्ष्मी साउथ की फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं और वह लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर बॉलिवुड में ‘जूली 2’ से डेब्यू करने जा रही हैं। ‘जूली 2’ राय लक्ष्मी के करियर की 50वीं फिल्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here