भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज को एक बार फिर ट्विटर पर ट्रोल किया गया। बुधवार को मिताली ने ट्विटर पर फ्रेंड्स के साथ सेल्फी शेयर की। कुछ यूजर्स ने इसमें मिताली के कपड़े को बोल्ड बताते हुए आपत्ति जाहिर की और उन्हें ऐसे कपड़े ना पहनने की सलाह दी। हालांकि कुछ अन्य फैन्स ने मिताली को सपॉर्ट किया।
एक यूजर ने तो मिताली को सही तरह के कपड़े पहनने का सलीका भी सिखा दिया। एक यूजर ने लिखा, आप लोगों को प्रेरणा देती है, इस प्रकार के कपड़े पहनना आपका शोभा नहीं देता।बहुत से यूजर्स ने मिताली को सपॉर्ट करते हुए कहा कि उनके कपड़े में कुछ गलत नहीं है, कुछ लोगों का नजरिया ही खराब होता है।
पिछले दिनों भी मिताली के पसीने को लेकर एक शख्स ने नकारात्मक कॉमेंट किया था, जिस पर उन्होंने करारा जवाब दिया था। एक क्रिकेट अकैडमी के उद्घाटन के मौके पर साथी क्रिकेटर्स के संग मिताली की फोटो पर इस यूजर ने मिताली को कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘सॉरी कैप्टन, हाहाहा, अच्छा नहीं दिखा। द फसीना वेट (पसीने से भीगी हुई हो)।
मिताली ने इस यूजर को भी करारा जवाब देते हुए लिखा था, ‘मैं आज जहां भी हूं। वहां इसलिए हूं क्योंकि मैंने मैदान पर पसीना बहाया है। मुझे इसमें शर्मिंदा होने का कोई कारण नजर नहीं आता। मैं मैदान पर एक क्रिकेट अकैडमी उद्घाटन के सिलसिले में थी।’