पिछले महीने मायके आई महिला का उसके भाई से झगड़ा हो गया, तो भाई ने उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया। महिला ने थाने में मामला दर्ज कराया तो भाई फरार हो गया। सोमवार को भाई अचानक घर लौटा तो महिला ने इसकी सूचना पति को दे दी और उसे मायके बुला लिया। महिला का पति अपने भाइयों के साथ ससुराल पहुंचा और पत्नी की पिटाई का बदला लेने के लिए साले पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। जख्मी युवक को कोई डॉक्टर के पास नहीं ले गया और वह घर में पड़ा कराहता रहा। मारपीट में लगी चोट की वजह से मंगलवार रात करीब 8 बजे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाने में दर्ज मामले के मुताबिक, प्याला गांव निवासी राजदेव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी छोटी बहन रिंकी की शादी बदरौला गांव निवासी जयभगवान के साथ हुई है। रिंकी कुछ दिनों से मायके में ही है। 16 अगस्त को उसके बड़े भाई 40 वर्षीय सुंदर का किसी बात को लेकर रिंकी से झगड़ा हो गया। सुंदर ने रिंकी की पिटाई कर उसे घायल कर दिया। बहन ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने 20 अगस्त को सुंदर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मामला दर्ज होने पर सुंदर गिरफ्तार होने के डर से फरार हो गया। उसके बाद से वह लंबे समय तक घर नहीं आया। सोमवार शाम सुंदर अचानक घर लौट आया, तो रिंकी ने अपने पति जयभगवान को खबर कर दी।
जयभगवान अपने साले के लौट आने की जानकारी मिलते ही अपने भाई जयप्रकाश, जस्से और दो अन्य युवकों को लेकर प्याला गांव पहुंच गया। उसने सुंदर से रिंकी की पिटाई के बारे में पूछताछ की। इस पर दोनों में बहस हो गई। आरोप है कि गुस्साए जयभगवान ने अपने साथ आए लोगों के साथ मिलकर सुंदर को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में सुंदर बुरी तरह घायल हो गया। हमलावर उसे घायल छोड़कर चले गए।
सोमवार पूरी रात और मंगलवार दिन भर सुंदर चोटों में हो रहे दर्द से कराहता रहा, लेकिन किसी ने उसको अस्पताल नहीं पहुंचाया। रात करीब 8 बजे सुंदर ने दम तोड़ दिया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एसएचओ हंसराज ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव में पहुंची और सभी हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।