बीते कई दिनों से अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार चर्चा में हैं. इसका बड़ा कारण नेटवर्क 18 और एक अन्य टीवी चैनल के साथ हुए इंटरव्यू में ऋतिक रोशन पर की गई उनकी तीखी टिप्पणियां हैं.दरअसल कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सिमरन के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसके लिए विभिन्न मीडिया चैनलों से मिल रही हैं. फिल्म के प्रमोशन के साथ ही वो अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्तों को लेकर कई बड़े दावे भी कर रही हैं.
कंगना के इन साक्षात्कारों के बाद से सोशल मीडिया पर ऋतिक को ट्रोल किया जा रहा है और कंगना को एक तरह से हीरो मान लिया गया है. हालांकि, बॉलीवुड के लोग एक तरह से इस पूरे मामले में चुप हैं. हाल ही में आइफा अवॉर्डस के दौरान अभिनेता वरुण धवन, सैफ अली खान और निर्माता निर्देशक करण जौहर द्वारा कंगना के ‘नेपोटिज़्म’ वाले बयान का फूहड़ मजाक बनाने का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि अब ये कंट्रोवर्सी सामने आ गई है.
कंगना ने ऋतिक रोशन के साथ अपने निजी रिश्ते की बहुत सी बातें खुल कर रखी हैं और वहीं ऋतिक इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन ऋतिक की बॉलीवुड में अच्छी दोस्त फराह ने कंगना पर पलटवार किया है.मुंबई में आज हुए एक इवेंट में फराह ने कहा कि वैसे ये उनका निजी मामला है और इस पर मेरी राय मायने नहीं रखती लेकिन कंगना को ‘वूमन कार्ड’ खेलना बंद करना चाहिए.
फराह ने कहा कि अगर यही बात किसी मर्द ने कर दी होती तो आज वो जेल में होता. दरअसल फ़राह ने इशारों ही इशारों में ऋतिक की चुप्पी का कारण बताया है. फराह के मुताबिक, अगर कंगना की जगह ऋतिक इस तरह किसी टीवी शो में बोलते तो वो किसी महिला के बारे में ऐसी टिप्पणी करने पर लोग उनका जीना हराम कर देते और शायद उन्हें जेल भेज दिया जाता.