Home राज्य रायन के 2 अफसर गिरफ्तार, मां बोली- आत्मदाह कर लूंगी

रायन के 2 अफसर गिरफ्तार, मां बोली- आत्मदाह कर लूंगी

0
SHARE

रायन इंटरनैशनल स्कूल भोंडसी में कत्ल कर दिए गए छात्र प्रद्युम्न के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हरियाणा पुलिस ने रविवार रात स्कूल के प्रबंधकीय स्तर के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। रायन स्कूल के नॉर्दन इंडिया हेड फ्रांसिस थॉमस और स्कूल को-ऑर्डिनेटर जेइथ को गिरफ्तार किया गया है। उधर प्रद्युम्न की मां ने चेतावनी दी है कि यदि असली गुनहगार नहीं पकड़े गए तो वह आत्मदाह कर लेंगी। एनबीटी से बातचीत में उन्होंने बताया कि साजिश के तहत उनके बेटे की हत्या की गई है। इस हत्या के पीछे कंडक्टर नहीं कोई और है और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। प्रद्युम्न के पिता ने इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

इस बीच पैरंट्स के आक्रोश के मद्देनजर गुड़गांव में रायन ग्रुप के चारों स्कूलों को आज बंद रखा गया है।स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लोगों के उमड़ रहे गुस्से को देखते हुए कई अभिभावकों ने रायन ग्रुप के गुड़गांव स्थित सभी स्कूलों में छुट्टी की मांग की थी। इस पर शिक्षा मंत्री ने चारों रायन स्कूलों में सोमवार के अवकाश की घोषणा की। इधर, भोंडसी स्थित स्कूल की वेबसाइट को भी बंद कर दिया गया है। पैरंट्स के प्रदर्शन को देखते हुए भोंडसी स्थित रयान स्कूल के भर भारी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है।

बेटे के गम में मां ने छोड़ा खाना
बेटे की मौत के बाद से तीन दिन तक खाना न खाने के बाद बच्चे की मां का ब्लडप्रेशर कम हो गया। उनको बादशाहपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। वह तीन दिन से पानी और ग्लूकोज ही ले रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा काफी ऐक्टिव था, वह स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी में भी भाग लेता था।

‘मैं आत्मदाह कर लूंगी’
अपने बेटे की हत्या पर उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस किसी को बचाने की कोशिश कर रही है। यह सब जानबूझकर किया गया है। जब तक इस केस का असली गुनहगार नहीं पकड़ा जाता है वह चुप नहीं बैठेंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि असली गुनहगार नहीं पकड़े गए तो वह आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगी।

इसी मामले में स्कूल के एक ड्राइवर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बच्चे की हत्या का आरोपी कंडक्टर अशोक ऐसा नहीं है और न ही उसका ऐसा व्यवहार है। उनकी बस में चाकू भी नहीं था। ऐसे में सवाल उठता है कि इस पूरे मामले के पीछे कौन है। एक दूसरे ड्राइवर ने बताया कि अशोक ऐसा कर ही नहीं सकता है।

परिजन चिंतित, रायन के चारों स्कूल बंद
अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को बताया कि लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है। ऐसा न हो कि लोग सोमवार को शहर में मौजूद रायन ग्रुप के अन्य स्कूलों को अपना निशाना बना लें। ऐसा होने पर बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। इसके बाद रामबिलास शर्मा ने ऐहतियातन सोमवार की छुट्टी रखने की हिदायत दी। ऐसे में भोंडसी स्थित रायन इंटरनैशनल स्कूल के अलावा सेक्टर-40, सेक्टर-31 व सेक्टर-40 स्थित स्कूल सोमवार को बंद रहेगा। स्कूल में हादसे के बाद रायन ग्रुप ने भोंडसी स्थित स्कूल की वेबसाइट बंद कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here