Home राज्य मप्र MP में फरमान- स्कूलों में बच्चे ‘यस सर’ की जगह बोलेंगे ‘जय...

MP में फरमान- स्कूलों में बच्चे ‘यस सर’ की जगह बोलेंगे ‘जय हिंद’

0
SHARE

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक नया फरमान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को हाजिरी में अब जय हिंद बोलना होगा.विजय शाह ने सतना में कहा कि हाजिरी में बच्चे यस सर या यस मैम बोलते हैं. मगर अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अब सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे हाजिरी में जय हिंद बोलेंगे.

शाह ने बताया कि ये व्यवस्था 1 अक्टूबर से लागू कर दी जाएगी. शिक्षा मंत्री के इस फैसले के पीछे ये तर्क दिया जा रहा है कि ऐसा होने से बच्चों के बीच देश भावना पैदा होगी. बताया जा रहा है कि इस फैसले की शुरुआत सतना से होगी. हालांकि, ये फैसला पूरे राज्य में लागू किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here