Home राज्य पंचकूला हिंसा का मास्टरमाइंड दिलावर गिरफ्तार, कहां है हनीप्रीत खुल सकता है...

पंचकूला हिंसा का मास्टरमाइंड दिलावर गिरफ्तार, कहां है हनीप्रीत खुल सकता है राज

0
SHARE

हनीप्रीत और राम रहीम का बेहद करीबी दिलावर इंसां को पुलिस ने गुरुवार को दबोच लिया. दिलावर इंसां ही पंचकूला हिंसा का मास्टरमाइंड था और माना जा रहा है कि दिलावर जानता है कि हनीप्रीत कहां छिपी है. पुलिस ने राम रहीम का दाहिना हाथ कहे जाने वाले दिलावर इंसां को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पंचकूला से हरियाणा पुलिस के तीन कमांडो को गिरफ्तार किया गया है. इन पर गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद भगाने की कोशिश करने का आरोप है.

कमांडोज पर देशद्रोह का मुकदमा
तीनों कमांडोज को SIT (विशेष जांच दल) ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में कांस्टेबल राजेश, हेड कांस्टेबल अमित और हेड कांस्टेबल राजेश शामिल है. इन तीनों आरोपियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा. इनके पास हथियार होने की भी आशंका है.

राम रहीम को भगाने की साजिश में शामिल
तीनों आरोपियों को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने तीनों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट पंचकूला द्वारा गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा आर्म्ड पुलिस मधुबन के तीन जवानों पर बाबा को भगाने का आरोप लगा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here