एमपी के नोहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला ने तीन बेटियों को गोद में बैठा केरोसिन डालकर आग लगा ली। दो बेटियों ने मौके पर दम तोड़ दिया, तीसरी बेटी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसी मां को जबलपुर रेफर किया गया, शाम को उसकी भी मौत हो गई।
बताया जाता है कि महिला की तीन बेटियां पहले से थीं और वो छह माह की प्रेग्नेंट थी। ऐसी संभावना है कि उसके परिजनों ने सोनोग्राफी कराई थी, इस बार भी बेटा न होने की संभावना पर उसे सास-ससुर से ताने मिल रहे थे।निराश होकर महिला ने यह कदम उठाया।
15 लीटर केरोसिन डालकर आग लगा ली
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि मौसीपुरा निवासी 30 साल की रानी पति नेपाल सिंह ने सुबह 9 बजे सास गुड्डी बाई को पेट में दर्द होने की बात कह उसे दवा लेने के लिए भेजा और कमरा बंद करके बड़ी बेटी मुस्कान 7, मझली बेटी मानसी 3 और तुलसा डेढ़ साल को गोद में बैठाकर चारों पर करीब 15 लीटर केरोसिन डालकर आग लगा ली।
आग में झुलसने से मानसी और तुलसा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुस्कान की सांसें चल रहीं थीं। उसे तुरंत जिला अस्प्ताल भेजा गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में रानी की भी मौत हो गई।
पिता से बोली बेटी बेग में रखी डायरी में लिख दिया है सबकुछ
जिला अस्पताल में दिए बयान में रानी लोधी ने बताया कि उसके पेट में दर्द असहनीय था, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया।हादसे के दौरान पति नेपाल सिंह खेत गया था । रानी के पिता उम्मेद सिंह ने बताया कि अस्पताल में उससे बात हुई है तो वह बोल रही है कि कुछ नहीं बोलेगी।घर में रखे बेग में रखी डायरी में उसने सारी बातें लिख दीं हैं।