मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) से खोपोली के लिए निकली लोकल ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. मुंबई सीएसटी स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर रेल ट्रैक की फिश प्लेट टूटी हुई थी.
फिश प्लेट के टूटे होने का समय रहते पता चल गया, जिससे बड़ा हादसा टाल दिया गया. ट्रेन को रोककर फिश प्लेट को बदला गया और उसके बाद ट्रेन को खोपोली की ओर रवाना किया गया. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर टूटी हुई फिश प्लेट वाली पटरी से ट्रेन गुजरती तो दुर्घटना में हजारों यात्री हताहत हो सकते थे.