Home राज्य मप्र मुख्यमंत्री शिवराज ने कुछ इस तरह मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

मुख्यमंत्री शिवराज ने कुछ इस तरह मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

0
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. छतरपुर जिले की सूरजपुरा ग्राम पंचायत में आज मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत कर शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे खोदे.अभियान में उनके साथ राजयमंत्री ललिता यादव सहित कई विधायक और भाजपा पदाधिकारियों ने भी गड्डे खोदे वही गड्ढे खोदने के बाद मुख्यमंत्री ने कन्याओं के पैर धोकर पैर पूजे साथ ही स्वसहायता समूह की महिलाओं से भेट के बाद महिलाओं ने साल श्रीफल से सीएम को सम्मानित किया.

मुख्यमंत्री ने भेंट के बाद स्वसहायता समूह की महिलाओं का सम्मलेन करवाने की बात कही.
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस में मनाया है और मोदी जी के प्रिय मिशन स्वच्छता को मध्यप्रदेश पूरी गंभीरता से इस मिशन को सफल बनाने में जुटा हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शौचालय के खुद गड्डे खोदकर एक सन्देश दे रहे है ताकि लोगों में जनजागृति आए और गांव को खुले में शौच से मुक्त किया जाए.मुख्यमंत्री ने सूरजपुरा ग्राम पंचायत के कनेरी गांव शौचालय निर्माण के लिए गड्ढे खोदे हैं. गांव में पैंतीस परिवार निवास कर रहे हैं और अब शिवराज सिंह चौहान की पहल के बाद सभी पैंतीस घरों में शौचालयों का निर्माण शुरू हो गया है.

मुख्यमंत्री ने यहाँ पर प्रधानमंत्री आवास योजना बने मकानों का लोकार्पण कर गरीब परिवारों को गृह प्रवेश कराया. सीएम शिवराज सिंह ने मंच से भाषण देते हुए कहा छतरपुर जिला सूखा है, फसलों का उत्पादन 50 प्रतिशत से कम है. साथ ही उन्होंने कहा कि कलेक्टर और कमिश्नर को सर्वे करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here