Home स्पोर्ट्स सिंधु ने पीएम मोदी को जीत की समर्पित, बोली- ये उनका बर्थडे...

सिंधु ने पीएम मोदी को जीत की समर्पित, बोली- ये उनका बर्थडे गिफ्ट

0
SHARE

ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु ने विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को आज यहां रोमांचक फाइनल मुकाबले में हराकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब जीता. जीत के बाद ट्विटर पर पीवी सिंधु को सचिन तेंडुलकर, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, वीरेंद्र सहवाग समेत कई लोगों ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी.

पीएमओ के बधाई ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सिंधु ने अपनी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित की. उन्होंने लिखा कि, “यह जीत मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके बर्थडे पर तोफे के रूप में समर्पित करती हूं, जो दिन रात देश के लिए काम कर रहे हैं”.

गौरतलब है कि 22 वर्षीय सिंधु ने आठवीं रैंक की जापानी खिलाड़ी ओकुहारा को एक घंटे 23 मिनट तक चले मैच में 22-20, 11-21, 20-18 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ उन्होंने ओकुहारा से पिछले महीने ग्लास्गो में विश्व चैंपियनशिप में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here