Home बॉलीवुड एक्स के साथ दोस्ती पर बिपाशा बसु ने कहे अपशब्द, निशाना था...

एक्स के साथ दोस्ती पर बिपाशा बसु ने कहे अपशब्द, निशाना था जॉन अब्राहम पर

0
SHARE
Bollywood star Bipasha Basu (R) and actor John Abraham pose before the launch of the soundtrack for their film "Aetbaar" or "Trust" in Bombay November 18, 2003. REUTERS/Roy Madhur

बॉलिवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने एक्स लवर जॉन अब्राहम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। बॉलिवुड में पैर जमाने के शुरुआती दौर में दोनों का रिलेशनशिप काफी फेमस था, लेकिन अचानक 10 सालों का रिलेशन टूट गया था और दोनों अलग हो गए थे।

जब हिंदुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में बिपाशा बसु से एक्स से दोस्ती रखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर आपका एक्स एस** (अपशब्द) है तो यह संभव नहीं है। लेकिन अगर आपका एक्स एक अच्छा इंसान है और आपके बीच चीजें सही नहीं रह पाईं तो दोस्ती संभव है, यह निर्भर करता है।’

बिपाशा ने अपने जवाब में सीधै तौर पर तो जॉन अब्राहम का नाम नहीं लिया लेकिन यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि उनका इशारा किस ओर था। 10 साल के रिलेशनशिप के बाद से बिपाशा और जॉन के बीच में कोई बात नहीं होती है और दोनों अपने जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। बिपाशा बसु ने पिछले साल करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी और जॉन भी प्रिया को अपना लाइफ पार्टनर बना चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here