Home राज्य मप्र राम और कृष्ण के युग से बेहतर शिवराज का युग : मप्र...

राम और कृष्ण के युग से बेहतर शिवराज का युग : मप्र के राजस्व मंत्री

0
SHARE

मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने भिंड के लहरौली गांव में किसान संगोष्ठी में प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार को त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और द्वापर युग में श्रीकृष्ण से बेहतर बताया। मंत्री ने ये बात उस वक्त कही, जब वे किसानों को प्रदेश सरकार की उपलब्यिां गिना रहे थे।

मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा उस युग (त्रेता और द्वापर युग) में कर्ज पर ब्याज नहीं लगता था, लेकिन शिवराज सरकार में तो 1 लाख कर्ज लो और सालभर बाद 90 हजार वापस करो। यानी 10 हजार की छूट मिल रही है।

गुप्ता यहीं नहीं रूके। उन्होंने कहा कि त्रेता युग में भी ऐसा नहीं सुना होगा। रामजी की सरकार में भी, कृष्णजी के जमाने में द्वापर युग में नहीं सुना होगा। सतयुग में भी नहीं सुना होगा। उस समय इतना तो सुना-पढ़ा है कि लोग ब्याज नहीं लेते थे।

अगर किसी ने एक लाख लिया तो एक लाख ही चुका देता था, लेकिन ऐसा तो हमने आज तक नहीं सुना कि 1 लाख लिया हो और सालभर बाद 90 हजार दे जाओ। 10 हजार की छूट मूलन में। यह तो उस युग (त्रेता, द्वापर और सतयुग) में भी नहीं होता था जो शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है। किसान कर्ज 1 लाख लेता है और सालभर बाद उार चुकाता है 90 हजार। यह इसलिए कह रहा हूं कि किसानों की हालत सुरना चाहिए। किसान की आय बढ़ना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here