Home राज्य अन्य रेप कर डॉक्टर ने कहा, ‘तुम्हारा कसूर है क्योंकि तुम बेहद खूबसूरत...

रेप कर डॉक्टर ने कहा, ‘तुम्हारा कसूर है क्योंकि तुम बेहद खूबसूरत हो’

0
SHARE

रूस के दक्षिण-पश्चिमी इलाके के एक शहर समारा में एक डॉक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। एक महिला की ब्रेस्ट सर्जरी करने के दौरान डॉक्टर ने उसका रेप किया। रेप के बाद अपने शर्मनाक कृत्य को सही ठहराते हुए डॉक्टर ने महिला पर ‘आकर्षक’ दिखने का दोष भी मढ़ दिया।

डेली मेल में छपी खबर के अनुसार 31 साल की पीड़ित महिला ने बताया कि वह बच्चे की ब्रेस्टफीडिंग अवधि खत्म होने के बाद डॉक्टर के पास अपनी प्लास्टिक सर्जरी के लिए गई थी। महिला के अनुसार, ‘रिकवरी के लिए मैं एक रूम में थी और सर्जरी प्रक्रिया के कारण बेहोशी सी हालत थी। सर्जन उस वक्त ही मेरे कमरे में आया और मेरे साथ घटिया हरकत की।’

पीड़िता ने बताया, ‘रेप और दवाओं के असर के कारण मैं बोलने और चल-फिर सकने की हालत में नहीं थी। डॉक्टर ने मुझे चॉकलेट का डिब्बा थमाकर कहा कि तुम्हें अपनी इस हालत के लिए खुद को ही दोष देना चाहिए। तुम बहुत ज्यादा आकर्षक हो और तुम्हें सारा दोष इसलिए अपने पर लेना चाहिए।’

महिला ने स्थानीय मीडिया में अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में बात की और कहा, ‘मैं रूम में अकेले लेटी हुई थी। मुझे थोड़ी ठंड लग रही थी। वह मेरे कमरे में आया और कहा कि सब ठीक है जल्द तुम्हें अच्छा महसूस होगा। इसके बाद डॉक्टर ने मेरा बलात्कार किया।’ दो बच्चों के पिता डॉक्टर ने शुरुआत में आरोपों से इनकार किया लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

डॉक्टर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह भावावेश में आ गया था और महिला की खूबसूरती देखकर खुद को रोक नहीं पाया। डॉक्टर के पड़ोसियों का कहना है कि उसने अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश की थी और अपनी बूढ़ी मां की देखभाल भी करता था। डॉक्टर को 6 साल की सजा सुनाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here